अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) ने 31 जुलाई 2015 को वर्ष 2022 के शीतकालीन ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए चीन की राजधानी बीजिंग की घोषणा की.
यह निर्णय कुआलालंपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 128वें अधिवेशन में किया गया.
वोटिंग के दौरान मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धा चीन के शहर बीजिंग और कजाकस्तान के अलमाटी के मध्य थी.
मतदान के दौरान बीजिंग को 44 मत प्राप्त हुए और अल्माटी को 40 मत प्राप्त हुए. इसके साथ ही बीजिंग एक ऐसा देश बन गया जिसने ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन दोनों ओलंपिक आयोजित किए हैं.
विदित हो वर्ष 2008 में बीजिंग ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक आयोजित किए थे.
चुनाव के बाद एक साथ आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने होस्ट सिटी कॉन्ट्रैक्ट (एचसीसी) पर हस्ताक्षर किए.
यह पहली बार है जब होस्ट सिटी कॉन्ट्रैक्ट को सार्वजनिक रूप से जरी किया गया है. यह एचसीसी ओलिंपिक एजेंडा 2020 की सिफारिशों का परिणाम है.
बीजिंग को यह अवसर प्राप्त होने से देश में नई खेल संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने में मदद मिलेगी.
बीजिंग ने इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए 1.5 बिलियन यूएस डॉलर का बजट अनुमानित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation