भारतीय मूल के वासन श्रीनिवासन को ऑस्ट्रेलिया के बहुसांस्कृतिक परिषद (एएमसी) में 18 दिसंबर 2014 को शामिल गया. परिषद में उनका कार्यकाल 16 दिसंबर 2017 तक है. श्रीनिवासन फिलहाल भारतीय ऑस्ट्रेलियाई परिसंघ के अध्यक्ष हैं.
वासन श्रीनिवासन
• वासन श्रीनिवासन लॉर्ड मेयर के धर्मार्थ अनुदान समिति के पूर्व सदस्य थे. वह वर्ष 2003-13 तक फेमली पैनल के सदस्य थे.
• वासन मल्टीकल्चर लिबरल बिजनेस क्लब (एमएलबीसी) के संस्थापक, सदस्य और अध्यक्ष हैं. इससे पहले, वे फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस ऑफ विक्टोरिया के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं.
• वासन को दिल्ली, भारत में हुए वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
• वह फेडरेशन ऑफ इंडियन मल्टी फेथ ऑर्गेनाइजेशंस ऑफ विक्टोरिया (एफआईएमओ) के संस्थापक सदस्य भी थे.
ऑस्ट्रेलियाई बहुसंस्कृति परिषद (एएमसी)
• एएमसी छह– सदस्यों की परिषद है जो ऑस्ट्रेलियाई सरकार को बहुसंस्कृति मामलों और नीति कार्यक्रमों पर परामर्श देती है.
• यह मंत्री द्वारा नियुक्त एक निकाय है जो ऑस्ट्रेलिया के सांस्कृतिक विविध आबादी की आर्थिक और सामाजिक लाभ के दोहन पर ध्यान देने के साथ काम करती है.
• यह सरकार को समुदायों के बीच सामाजिक एकता और सहयोग बनाए रखने पर परामर्श देती है.
• यह ऑस्ट्रेलाई जीवन में सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को भाग लेने और योगदान देने का अवसर सुनिश्चित करने के लिए काम करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation