केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की 20 मई 2011 को आयोजित बैठक में दिए गए सुझावों के आधार पर 923.55 करोड़ रुपए मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 16 प्रस्तावों की मंजूरी 7 जून 2011 को प्रदान की. विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआइपीबी) ने कुल 38 एफडीआइ प्रस्तावों पर विचार किया. इनमें 14 आवेदनों पर निर्णय नहीं लिया गया. सात को खारिज कर दिया गया और एक प्रस्ताव मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) के पास भेजा गया. इसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्षेत्र से निम्नलिखित उद्योग शामिल हैं.
मैसर्स ग्लोबल गॉरमेट प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के लिए 4.8 करोड़ रुपए, सूचना और प्रसारण क्षेत्र के मैसर्स वोगेल बिजनेस मीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के लिए 0.01 करोड़ रुपए, जहाजरानी क्षेत्र के मैसर्स ओएसिस शीपिंग प्राइवेट लिमिटेड मुंबई, शहरी विकास क्षेत्र के लिए मैसर्स ट्रिडेगर फिल्म प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड मुंबई, सूचना और प्रसारण क्षेत्र के मैसर्स ह्वाट्स ऑन इंडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स स्टार न्यूज ब्राडकास्टिंग लिमिटेड, रसायन और पेट्रोरसायन क्षेत्र के मैसर्स वीवीमेड लैब्स लिमिटेड बंगलौर, रक्षा उत्पादन क्षेत्र के मैसर्स पार्क कंट्रोल्स एंड कम्युनिकेशन्स लिमिटेड बंगलौर, सूचना और प्रसारण क्षेत्र के मैसर्स टेलीफोटो इंटरटेनमेंट्स लिमिटेड तमिलनाडु, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र के मैसर्स सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड दिल्ली, औद्योगिक नीति और संवर्द्धन क्षेत्र के मैसर्स गोसी इंडिया ऑटो पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली और हरियाणा, सड़क परिवहन और राजमार्ग क्षेत्र के मैसर्स सोमा टॉलवेज प्राइवेट लिमिटेड आंध्र प्रदेश, दूरसंचार क्षेत्र के मैसर्स मैंगो होल्डिंग लिमिटेड बंगलादेश, भारी उद्योग क्षेत्र के मैसर्स ओमेगा आइस हिल प्राइवेट लिमिटेड, रक्षा उत्पादन क्षेत्र के मैसर्स सेंटम इलैक्ट्रॉनिक लिमिटेड बंगलौर और औद्योगिक नीति और संवर्द्धन क्षेत्र के मैसर्स एलएंड टी फाइनेंस होल्डिंग लिमिटेड शामिल हैं.
विदित हो कि वित्तवर्ष 2010-11 के दौरान देश का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 25 प्रतिशत घटकर 88520 करोड़ रुपए रह गया. वित्तवर्ष 2009-10 में यह 1.23 लाख करोड़ रुपए था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation