विनोद साहनी को रिलायंस कम्युनिकेशंस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) 10 फरवरी 2014 को नियुक्त किया गया. विनोद साहनी ने गुरदीप सिंह का स्थान लिया.
गुरदीप सिंह को उपभोक्ता व्यापार जिसमें डीटीएच भी शामिल है, और उपभोक्ता ब्रॉडबैंड व्यापार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.
पुनीत गर्ग भारतीय उद्यम और आईडीसी व्यापार के सीईओ और बिल बर्नी फ्लैग टेलीकॉम, वानको (Vanco) और यिप्स (Yipes) सहित रिलायंस ग्लोबलकाम (Globalcom) के सीईओ बनें रहेंगें.
विनोद साहनी से सम्बंधित मुख्य तथ्य
विनोद साहनी बीईईटीईएल टेलीटेक लिमिटेड के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक रहे. वह भारती एयरटेल के प्रधान थे. उन्होंने वर्ष 2012 में कंपनी छोड़ी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation