विम्बल्डन ने 29 अप्रैल 2014 को इस वर्ष के पुरस्कार राशि में 10.8 फीसदी (25 मिलियन पाउंड) की वृद्धि की घोषणा की. पुरस्कार राशि में 2013 में की गई वृद्धि से यह 2.4 मिलियन पाउंड ज्यादा है. इसके अलावा ऑल इंग्लैंड क्लब ने इसी दिन पहले तीन राउंड में प्रत्येक एकल खिलाड़ी की पुरस्कार राशि में 12.5 फीसदी के इजाफे की भी घोषणा की.
घोषणा के मुताबिक विजेता को 2013 में की गई 1.76 मिलियन पाउंड की पुरस्कार राशि में दस फीसदी का इजाफा कर 1.76 मिलियन पाउंड का चेक दिया जाएगा.
23 जून से 06 जुलाई तक चलने वाली डबल्स (युगल) प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि में 8.7 फीसदी जबकि मिश्रित युगल प्रतियोगिता में 6.1 फीसदी की वृद्धि की गई है.
कुल मिलाकर इस साल, प्रतियोगिता स्थल – ऑल इंग्लैंड क्लब में 17 कोर्ट पर मैच आयोजित किए जाएंगें. साल 2015 में रोलैंड गैरो और विम्बल्डन प्रतियोगिता में तीन सप्ताह का अंतर रहेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation