विश्व के सबसे बड़े टेलीवीजन, बिग हॉस, को 21 मार्च 2014 को अमेरिका के पोर्ट वर्थ स्थित टेक्सास मोटर स्पीडवे में लांच किया गया. बिग हॉस को गीनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में विश्व के सबसे बड़े टेलीवीजन के तौर पर दर्ज किया गया.
बिग हॉस की स्क्रीन 218 फीट लंबी तथा 94.6 फीट ऊंची है और यह किसी सात मंजिला इमारत से कहीं अधिक ऊंची है तथा बोइंग के सबसे बड़े 767 फ्लाइट के अधिक लंबी है. होम इलेक्ट्रॉनिक्स की श्रेणी के अनुसार यह 2852 इंच का टेलीवीजन है जिसका डस्प्ले 20633.34 वर्ग फुट है. यह एच एलईडी टीवी है जो कि 4.8 मिलियन पिक्सल्स तथा ट्रिलियन कलर्स प्रदर्शित करने में सक्षम है.
बिग हॉस पैनॉसोनिक कंपनी द्वारा बनाया गया है. इसे 140 डिग्री के कोण से और तेजी गति से चलते हुए भी देखा जा सकता है.
वर्ष 2013 में, सैमसंग ने विश्व का सबसे बड़ा टीवी बनाया था जो कि 110 इंच का था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation