विश्व चैंपियनएवं ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने स्पेन के एलेक्सी शिरोव को 4.5-1.5 अंकों से पराजित कर आठवीं बार लियोन मास्टर्स रेपिड शतरंज खिताब जीत लिया. इसका अंतिम मैच 5 जून 2011 को लियोन में खेला गया. तीन दिनों तक छह बाजियों के इस मुकाबले में आनंद ने कुल तीन बाजियां जीती और तीन ड्रा खेली.
प्रत्येक खिलाड़ी को हर बाजी के लिए 45 मिनट दिए गए थे और हर चाल के लिए 30 सेकेंड का समय था. मुकाबले के अंतिम दिन आनंद को खिताब पर अपना कब्जा करने के लिए सिर्फ ड्रा खेलने की जरूरत थी लेकिन आनंद ने पांचवीं बाजी 41 चालों में जीत ली और छठी बाजी 39 चालों में ड्रा खेलकर आठवीं बार खिताब जीता.
विदित हो कि ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने इससे पहले यह खिताब वर्ष 1996, 1999, 2000, 2001, 2005, 2006 और 2007 में जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation