विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2014 को विश्व भर में मनाया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी देशों से तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ाने की अपील की है ताकि नये लोगों को तंबाकू सेवन का आदी होने से बचाया जा सके.
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, तंबाकू उत्पादों पर 50 प्रतिशत की कर बढ़ोत्तरी से तीन वर्षों में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या घटकर 49 मिलियन हो जाएगी और इस प्रकार 11 मिलियन लोगों का जीवन बचा सकते हैं.
डब्ल्यूएचओ आकड़ों के अनुसार, प्रत्येक वर्ष छह मिलियन लोग तंबाकू के सेवन के कारण मर जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने वर्ष 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी.
नगालैंड का गैरीफेमा गांव देश का पहला तंबाकू मुक्त गांव घोषित
नगालैंड का गैरीफेमा गांव देश का पहला तंबाकू मुक्त गांव घोषित किया गया. नगालैंड के प्रधान सचिव आर बेंचिलो थोंग ने 31 मई 2014 तंबाकू निषेध दिवस पर कोहिमा के निकट गैरीफेमा ग्राम परिषद में यह घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation