29 मई 2015 को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ‘शांति के लिए एक साथ’ विषय के साथ मनाया गया.
इस अवसर पर युद्ध से तबाह देशों और समाज में शांति और सुरक्षा स्थापित करने कि दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बहादुर पुरुषों और महिलाओं के कार्य की सराहना तथा सम्मान हेतु भिन्न भिन्न आयोजन दुनिया भर में आयोजित किए गए.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2003 में एक प्रस्ताव पारित कर संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में 29 मई को नामित किया.
इस दिन की स्थापना उन महिला और पुरुष शांति सैनिको को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई जिन्होंने शांति स्थापना हेतु सतत साहस पूर्ण प्रयास करते हुए अपने सम्पूर्ण जीवन को समर्पित कर दिया तथा अंततः अपने प्राण भी निछावर किये.
इस दिन पूर्ववर्ती साल में शांति हेतु सेवा करते हुए अपने प्राण गंवाने वाले सैनिको को मरणोपरांत डैग हैमरजोल्ड मेडल प्रदान किया जाता है.
भारत ने शांति स्थापना की शुरुआत 1950 में कोरिया को कस्टोडियन फोर्स प्रदान कर की.गौरतलब है कि भारत संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष तीन महत्वपूर्ण शांति सहयोगियों में से एक है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation