19 नवंबर: विश्व शौचालय दिवस
विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) 19 नवंबर 2014 को मनाया गया. यह दिवस उन लोगों के बारे में जागरूकता लाने के लिए मनाया जा रहा है, जिनके पास शौचालय की सुविधा नहीं है, जबकि यह उनका मूलभूत अधिकार है.
वर्ष 2014 के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) का विषय ‘बराबरी, गरिमा तथा महिलाओं के साथ हिंसा और स्वच्छता के बीच संबंध’ (Lack of sanitation makes women vulnerable to sexual violence) रखा गया.
विश्व शौचालय दिवस के द्वारा निजता के अभाव में महिलाओं और बालिकाओं के साथ यौन हिंसा की आशंका और शौचालय के उपयोग में गैर-बराबरी के बारे में जागरूकता पैदा की जानी है.
विश्वभर में शौचालय के उपयोग को प्रेरित करने के लिए वर्ष 2001 में विश्व शौचालय संस्था का गठन हुआ. इसके द्वारा 53 देशों में 19 नवंबर को 'विश्व शौचालय दिवस' मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation