वीज़ा इंक ने 5 अगस्त 2015 को विश्व स्तर पर डिजिटल वाणिज्य में गति लाने के उद्देश्य से बंगलौर स्थित बैगमेन वर्ल्ड टेक्नोलॉजी सेंटर में नए प्रौद्योगिकी विकास केंद्र के उद्घाटन की घोषणा की.
इस उद्घाटन समारोह के दौरान वीज़ा ने अपने नए मोबाइल मोबाइल भुगतान मध्यम ‘एम- वीज़ा’ की घोषणा की.
इस नई सेवा का परीक्षण इस वर्ष बंगलौर में किया जाएगा, इस परीक्षण में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के ग्राहकों को शमाइल किया जाएगा.
‘एम- वीज़ा’ कैसे कार्य करेगा ?
• उपभोक्ता अपने स्मार्ट या फीचर फोन में ‘एम- वीज़ा’ डाउनलोड करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. डाउनलोडिंग के पश्चात ग्राहकों को अपने एम वीसा एप्प को अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा.
• ‘एम-वीज़ा’ सक्रिय होने के बाद ग्राहक व्यापारी के खाते में सीधे धन का हस्तांतरण कर सकेगा.
• इसके अतिरिक्त ‘एम-वीज़ा’ के मध्यम से बिलों का भुगतान और अन्य वीजा खाता धारकों को धन हस्तानांतरित करना भी संभव होगा.
• ‘एम-वीज़ा’ लेनदेन वीजा के वैश्विक नेटवर्क वीज़ानेट के माध्यम से होगा. उभरते बाजार में मोबाइल भुगतान को सुरक्षित बनाने में एमवीसा ग्राहकों की मदद करेगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation