वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 30 जनवरी 2014 को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. ड्वेन ब्रावो ने यह फैसला वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) द्वारा लगातार टेस्ट टीम में न शामिल किए जाने के कारण लिया. वे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और ट्वेंटी-20 खेलते रहेंगे.
31 वर्षीय ब्रावो ने 40 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया. वे दिसंबर 2010 से टेस्ट टीम से बाहर थे. इससे पहले ब्रावो को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कप्तानी से हटा दिया गया और आईसीसी विश्व कप 2015 के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भी शामिल नहीं किया गया.
ब्रावो ने वर्ष 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना प्रारम्भ किया था. उन्हें वर्ष 2013 में डैरेन सैमी की जगह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कप्तानी सौंपी गई.
ड्वेन ब्रावो
• ड्वेन ब्रावो ने 40 टेस्ट मैचों की 71 पारीयों में 31.42 के औसत से कुल 2200 रन बनाए है. जिसमें 3 शतक और 13 अर्ध शतक शामिल है.
• ब्रावो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 86 विकेट भी ले चुके है.
• ड्वेन ब्रावो ने 164 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की 141 पारीयों में 25.36 के औसत से कुल 2968 रन बनाए है. जिसमें 2 शतक और 10 अर्ध शतक शामिल है.
• ब्रावो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 199 विकेट ले चुके है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation