बांग्लादेश की मेजबानी में तीन एकदिवसीय मैच की क्रिकेट श्रृंखला वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश से 2-1 से जीती. वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश से शुरूआती दो मैच जीते जबकि बांग्लादेश ने 18 अक्टूबर 2011 को अंतिम मैच आठ विकेट से जीता.
बांग्लादेश के चित्गोंग स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में तीसरे व अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज की पूरी टीम मात्र 61 रन पर ऑल आउट हो गई. एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में वेस्टइंडीज टीम का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है. वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर 54 रन है, जो उसने 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में बनाया था. साथ ही वेस्टइंडीज का बांग्लादेश के खिलाफ यह न्यूनतम और एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का 12वां न्यूनतम योग है.
बांग्लादेश-वेस्टइंडीज के बीच हुई तीन एकदिवसीय मैच की क्रिकेट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के एमएन सैमुअल्स को प्लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation