अमेरिका स्थित वैश्विक रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ ने भारत की क्रेटिड रेटिंग में सुधार की घोषणा 8 अप्रैल 2015 को किया. इसके तहत मूडीज ने भारत का आउटलुक स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव कर दिया. इसके साथ ही मूडीज ने भारत की बीएए3 रेटिंग बरकरार रखी.
मूडीज द्वारा भारत की क्रेटिड रेटिंग में सुधार से संबंधित मुख्य तथ्य
• मूडीज के मुताबिक भारत की स्थिति दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले काफी मजबूत है. हालांकि मूडीज ने बैंकों की एसेट क्वालिटी पर चिंता जताई और लोन रिकवरी को काफी कमजोर बताया.
• मूडीज का मानना है कि भारत को कमोडिटी की कीमतों में नरमी का फायदा मिलेगा. साथ ही भारत के महंगाई को काबू करने के कदम पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. भारत की सॉवरेन क्रेडिट की दिक्कतें भी काबू में नजर आ रही हैं.
• मूडीज का भारत का आउटलुक अपग्रेड करन सरकार की आर्थिक नीति और रिफॉर्म पर उठाए गए कदमों का नतीजा है.
विदित हो की मूडीज (Moody’s) एक वैश्विक आर्थिक रेटिंग एजेंसी है. इसकी स्थापना वर्ष 1909 में जॉन मूडीज ने की थी. इसका मुख्यालय न्यूयार्क (अमेरिका) में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation