भारत और कोस्टारिका के मध्य व्यापारिक एवं वाणिज्यिक संबंधो को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) 16 अप्रैल 2013 को किया गया. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री डॉ डी पुरन्देश्वरी ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
समझौता ज्ञापन (एमओयू) के मुख्य बिंदु
• इसके तहत दोनों देशों के बीच व्यापार एवं वाणिज्यिक संबंधों को आगे ले जाने के लिए एक संस्थानिक तंत्र की स्थापना की जानी है.
• भारत की ओर से एक संयुक्त समिति का गठन किया जाना है, जिसका नेतृत्व भारत की ओर से वाणिज्यिक सचिव द्वारा जबकि कोस्टारिका की ओर से व्यापार मंत्री द्वारा किया जाना है.
• इसके तहत दो वर्षों में इस संबंध में कम से कम एक बैठक किए जाने का भी प्रस्ताव है.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री डॉ डी पुरन्देश्वरी ने कोस्टारिका में तीन द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया और कोस्टारिका के स्वास्थ्य मंत्री डेसी मारिया कोराल्स डायज, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अलेजांड्रो क्रूज और कोस्टारिका के उप-राष्ट्रपति लुईस लिबरमैन से मुलाकात की.
द्विपक्षीय बैठक के दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री डॉ डी पुरन्देश्वरी ने निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की
• डॉ डी पुरन्देश्वरी ने विशेषकर भारत से विभिन्न खाद्य पदार्थों के आयात में कोस्टारिका स्थित भारतीय समुदाय द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
• उन्होंने भारतीय समुदाय द्वारा सामना की जा रही वीजा समस्या के अलावा भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनियों द्वारा बोली लगाने संबंधी समस्याओं को उजागर किया.
• उन्होंने भारत द्वारा पहले से जारी की गई ऋण सहायता के तहत प्रस्ताव आमंत्रित किए जाने संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation