सामाजिक कार्यकर्ता इला रमेश भट्ट को शांति, निरस्स्रीकरण और विकास हेतु वर्ष 2011 का इंदिरा गांधी पुरस्कार 18 फरवरी 2013 को प्रदान किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इला रमेश भट्ट को यह पुरस्कार दिया. इला रमेश भट्ट को यह पुरस्कार महिलाओं के सशक्तिकरण, जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और समतापूर्ण विकास तथा शांति के क्षेत्र में योगदान के लिए आजीवन उपलब्धि के लिए दिया गया.
इला रमेश भट्ट से संबंधित मुख्य तथ्य:
• इला रमेश भट्ट गैर सरकारी संगठन सेल्फ एम्प्लॉयड वूमन्स एसोसिएशन (सेवा) की संस्थापक हैं.
• इला रमेश भट्ट का संगठन सेल्फ एम्प्लॉयड वूमन्स एसोसिएश (सेवा) समावेशी ग्रामीण विकास और महिलाओं के लिए स्वरोजगार तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करता है.
• इला रमेश भट्ट को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के रेडक्लिफ इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडी द्वारा रेडक्लिफ इंस्टीट्यूट मेडल से 28 मई 2011 को सम्मानित किया गया था.
• इला रमेश भट्ट को वर्ष 2010 के जापान के प्रतिष्ठित निवानो शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इंदिरा गांधी पुरस्कार
इंदिरा गांधी पुरस्कार भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में दिया जाता है. वर्ष 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी. उनकी स्मृति में इस पुरस्कार की स्थापन वर्ष 1986 में इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट द्वारा की गई. इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रति वर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्त्वपूर्ण योगदान किया हो. इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation