केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने 5 अगस्त 2014 को दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी की 60वीं वर्षगांठ समारोह का आरंभ किया. यह समारोह एक वर्ष जारी रहेगा.
ललित कला अकादमी की 60वीं वर्षगांठ समारोह का आरंभ अकादमी की कलाकृतियों के उस चयनित संग्रह की प्रदर्शनी के साथ हुआ, जिसमें यह दर्शाया गया है कि कलाकार अपने किस नजरिये से भारत को देखते रहे हैं. इस अवसर पर अकादमी के कौस्तुभ प्रेक्षागृह में 'सेक्रेट लाइफ ऑफ मेमोरीज’ का आयोजन किया गया, जिसमें तिब्बत और सिक्कम के सांस्कृतिक संग्रह के वीडियो एवं फोटोग्राफिक प्रिंट शामिल थे. वर्षगांठ समारोह के अवसर पर महुआ मुखर्जी और उनके दल ने 'गौडि़या नृत्य' का आयोजन किया, जो बंगाल का एक सांस्कृतिक नृत्य है. 'गौडि़या नृत्य' इस समारोह का एक हिस्सा था.
ललित कला अकादमी से सम्बंधित मुख्य तथ्य
नई दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी की स्थापना भारत सरकार के एक स्वायत्त निकाय के तौर पर 5 अगस्ती 1954 को हुई थी. कला की यह राष्ट्रीय अकादमी देश में ‘दृश्य कला’ के क्षेत्र में भारत सरकार की शीर्ष सांस्कृतिक निकाय है. इस अकादमी का संचालन एक महापरिषद द्वारा होता है. इस महापरिषद में कलाकारों, कला आलोचकों, शिल्पककारों, फोटोग्राफरों, लोक व जनजातीय और परंपरागत कला के विशेषज्ञों का प्रतिनिधित्व है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation