संयुक्त अरब अमीरात की दूरसंचार कंपनी एतिसलात ने भारत में 2 जून 2012 के बाद से दूरसंचार सेवा बंद करने का निर्णय लिया. एतिसलात ने यह निर्णय 22 फरवरी 2012 को लिया. दूरसंचार कंपनी एतिसलात भारतीय कंपनी डीबी रियल्टी के साथ एतिसलात डीबी नाम से भारत में दूरसंचार सेवाएं दे रही है.
दूरसंचार कंपनी एतिसलात की दुबई में हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2 जून, 2012 के बाद से वह भारत में मोबाइल फोन व अन्य सेवाएं जारी नहीं रखेगी. कंपनी के भारत में करीब 17 लाख ग्राहक हैं. एतिसलात ने अपने ग्राहकों से मोबाइल पोर्टेबिलिटी के जरिए नया ऑपरेटर चुनने को संदेश भेजा है. कारोबार समेटने के अपने निर्णय से ग्राहकों को होने वाली दिक्कतों के लिए कंपनी ने संदेश में माफी भी मांगी है. इससे पूर्व एतिसलात ने भारतीय परिचालन में किए गए करीब 82 करोड़ डॉलर के निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया था.
भारतीय कंपनी डीबी रियल्टी ने स्वान टेलीकॉम के नाम से 2008 में 2जी स्पेक्ट्रम और देश के 15 सर्किल के लिए लाइसेंस हासिल किया था. एतिसलात डीबी में एतिसलात की करीब 45 फीसदी हिस्सेदारी थी. एतिसलात डीबी भारत में चीयर्स के नाम से मोबाइल सेवाएं देती हैं.
ज्ञातव्य हो कि दूरसंचार कंपनी एतिसलात से पूर्व बहरीन टेलीकॉम (बटेल्को) और प्रवासी भारतीय सी शिवशंकरन प्रवर्तित कंपनी एसटेल ने भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस रद्द करने के निर्णय के बाद भारत में दूरसंचार सेवा बंद करने का निर्णय लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation