सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने यह रिकार्ड आईसीसी विश्व कप 2011 के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में पारी के 14वें ओवर में ब्रेट ली की गेंद पर बनाया. क्वार्टर फ़ाइनल मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में 24 मार्च 2011 को खेला गया. सचिन तेंदुलकर ने यह रन 45.13 के औसत से बनाए, जिसमें 48 शतक और 94 अर्धशतक शामिल हैं. उन का यह 451वां मैच है.
विदित हो कि तेंदुलकर विश्व के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम एकदिवसीय मैचों में 200 रनों की पारी खेलने का विश्व रिकार्ड है. यह पारी तेंदुलकर ने वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में खेली थी. तेंदुलकर विश्व कप में 2000 से अधिक रन (2175) बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation