भारत के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 9 मार्च 2011 को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के दौरान विश्व कप क्रिकेट में अपने 2000 रन (40वां विश्व कप मैच) पूरे किए. सचिन तेंदुलकर ने नीदरलैंड्स के गेंदबाज रेयान टेन डोइशे की गेंद पर चौका लगाकर यह रिकार्ड अपने नाम किया. ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2011 का क्रिकेट विश्व कप सचिन तेंदुलकर का छठा विश्व कप है. उन्होंने वर्ष 1992 में अपना पहला विश्व कप खेला था.
सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट विश्व कप में पांच शतक और 13 अर्द्धशतक है. विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे (42 मैचों में 1577 रन) और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा तीसरे (34 मैचों में 1225 रन) स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (21 मैचों में चार शतक और तीन अर्द्धशतक समेत 1006 रन) हैं.
विश्व कप क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची - 1. सचिन तेंदुलकर, भारत, 2009 रन 2 . रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया, 1577 रन 3. ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज, 1225 रन 4. सनत जयसूर्या, श्रीलंका, 1165 रन 5. एडम गिलक्रिस्ट, ऑस्ट्रेलिया, 1085 रन 6. जावेद मियांदाद, पाकिस्तान, 1083 रन 7. स्टीफन फ्लेमिंग, न्यूजीलैंड, 1075 रन 8. हर्शल गिब्स, दक्षिण अफ्रीका, 1067 रन 9. अरविंद डिसिल्वा, श्रीलंका, 1064 रन 10. विवियन रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज, 1013 रन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation