सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और यूनाइटेड किंगडम ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट (UKTI) के मध्य सड़क तथा राजमार्ग क्षेत्र में निवेश और व्यापार में सहयोग हेतु एक समझौता किया गया.
18 जनवरी 2011 को हुए इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना है. साथ ही दोनों देशों के पेशेवर संस्थानों, कारोबारी संगठनों और सरकारी तथा निजी क्षेत्र के उपक्रमों के बीच कारोबारी गतिविधियों को आगे बढ़ाना और तकनीकी जानकारी के उन्नयन को बढ़ावा देना इस समझौते का लक्ष्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation