विश्व की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा विकास कंपनी सन एडिसन इंक ने कन्टिन्यूअम विंड एनर्जी लिमिटेड का 16 जून 2015 को अधिग्रहण किया. अधिग्रहण के राशि की घोषणा नहीं की गई है. कन्टिन्यूअम विंड एनर्जी लिमिटेड का मुख्यालय सिंगापुर में है.
इस अधिग्रहण के साथ ही सन एडिसन इंक की संपत्ति और कौशल हवा विकास टीम में वृद्धि होगी जो अक्षय ऊर्जा विकास मंच के विकास में सहायक होगी. विंड पावर संयंत्रों का रखरखाव और ऑपरेशन का कार्य सन एडिसन इंक द्वारा किया जाएगा.
कन्टिन्यूअम विंड एनर्जी लिमिटेड
मॉर्गन स्टैनली इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स के स्वामित्व में कन्टिन्यूअम विंड की शुरुआत वर्ष 2009 में भारत के महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में 242 मेगावाट पवन ऊर्जा के साथ किया गया. कंपनी के पास भारत के छह राज्यों में 1000 से अधिक मेगावाट पवन की परियोजनाएं हैं.
सन एडिसन इंक
सन एडिसन इंक विश्व की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा सेवाओं की वैश्विक सौर प्रौद्योगिकी निर्माता और प्रदाता कंपनी है. यह आवासीय, वाणिज्यिक, सरकार और उपयोगिता ग्राहकों के लिए वितरित सौर ऊर्जा संयंत्रों को संचालित करती हैं, मूल्य आधारित बिजली और सेवाओं का वितरण करती हैं.
इसके अतिरिक्त सन एडिसन इंक दुनिया भर में सैकड़ों सौर प्रणाली के लिए कंपनी की रिन्यूएबल ऑपरेशन सेंटर (आरओसी) के माध्यम से 24/7 परिसंपत्ति प्रबंधन, निगरानी और रिपोर्टिंग सेवाओं प्रदान करता है.
सन एडिसन के उत्तरी अमेरिका, यूरोप, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, भारत और एशिया में कार्यालय है. सन एडिसन की राजस्थान में 50 मेगावाट से अधिक बड़े सौर उत्पादन क्षमता और 1000 से अधिक सौर वॉटर पम्पों के साथ पहले ही मजबूत उपस्थिति है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation