विश्व गुर्दा दिवस (WKD) 12 मार्च 2015 को विश्व स्तर पर मनाया गया. वर्ष 2015‘गुर्दा स्वास्थ्य सभी के लिए’विषय के साथ मनाया गया.
यह दिन वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति एक जागरूकता अभियान है जो विश्व भर में गुर्दे के महत्व और गुर्दे की बीमारी तथा उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव और आवृत्ति को कम करने पर केंद्रित है.
विश्व गुर्दा दिवस
विश्व गुर्दा दिवस प्रतिवर्ष मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है. यह नेफ्रोलॉजी के इंटरनेशनल सोसायटी (ISN) और किडनी फाउंडेशन इंटरनेशनल फेडरेशन (IFKF) की एक संयुक्त पहल है.
विश्व गुर्दा दिवस की शुरुआत 2006 में हुई थी. 2006 से लेकर 2015 तक की थीम निम्न है-
• 2015 गुर्दे की सेहत सभी के लिए
• 2014 दीर्घकालीन किडनी रोग (सीकेडी) और बढ़ती उम्र
• 2013 गुर्दे जीवन के लिए -किडनी हमला बंद करो!
• 2012 दान - जीवन के लिए गुर्दे मिले
• 2011 आपने गुर्दे की रक्षा: अपने दिल को बचाव
• 2010 गुर्दे को सुरक्षित रखें: मधुमेह नियंत्रण
• 2009 आपने गुर्दे सुरक्षित रखें: अपना दबाव कम करे
• 2008 आपके अद्भुत गुर्दे!
• 2007 सीकेडी: आम, हानिकारक और इलाज
• 2006 क्या आपके गुर्दे ठीक हैं?
नेफ्रोलॉजी इंटरनेशनल सोसायटी (ISN)
नेफ्रोलॉजी इंटरनेशनल सोसायटी एक (ISN) गैर लाभकारी (not-for-profit ) सोसाइटी है जो 126 देशों में गुर्दा रोगों के निदान, उपचार और रोकथाम को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है. सोसायटी ने 2010 में अपनी 50 वीं वर्षगांठ मनाई.
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ किडनी फाउंडेशन (IFKF)
IFKFएक गैर लाभकारी महासंघ है जिसकी स्थापना 1999 में की गई. वर्तमान में 41 देशों में इसके 63 किड़नी फाउंडेशन और रोगी समूह सदस्य हैं. IFKF दुनिया भर में गुर्दे की बीमारी के बजाय सभी को स्वास्थ्य, समृद्धि और गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने की वकालत करता है.
Latest Stories
Current Affairs Quiz 23 सितंबर 2025: किस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने वनडे से संन्यास वापस ले लिया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs Quiz 22 सितंबर 2025: पटना हाई कोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश कौन बने है?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 15 सितंबर 2025: Engineers’ Day किसके जन्म दिवस पर मनाया जाता है?
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation