सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मई 2011 को विभिन्न अवधि की परिपक्वता वाली सावधि जमा की ब्याज दरों में 2.5 फीसदी तक की वृद्धि कर दी. बैंक ऑफ इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि 31 दिन से 45 दिन की जमा की ब्याज दर 2.5 फीसदी बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दी गई है. 15 से 30 दिन की अवधि वाली जमा की नई ब्याज दर 4.5 फीसदी होगी, जो अभी तक 2.75 फीसदी थी. जबकि 46 से 90 दिन की सावधि जमा पर अब 5.50 फीसदी का ब्याज दिया जाना है, इसमें 1.5 फीसदी की वृद्धि की गई है.
सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इसी प्रकार दो से तीन साल की सावधि जमा पर अब नौ फीसदी का ब्याज दिया जाना है. इसमें 0.75 फीसदी की वृद्धि की गई है. पांच से आठ साल की सावधि जमा पर 0.25 फीसदी की वृद्धि की गई है. अब इस अवधि की जमा पर 8.75 फीसदी का ब्याज दिया जाना है. नई ब्याज दरें 1 जून 2011 से लागू होनी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation