सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने स्पेन के रफेल नडाल को पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में हराकर आस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल खिताब 29 जनवरी 2012 को जीत लिया. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 5-7, 6-4, 6-2, 6-7, 7-5 से रफेल नडाल को हराकर जीत दर्ज की. यह उनका लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इस जीत के साथ नोवाक जोकोविच को 24 लाख डालर पुरस्कार राशि मिले.
ग्रैंड स्लैम के इतिहास में आस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल 2012 का फाइनल सबसे लंबा चला फाइनल मैच था जो पांच घंटे 53 मिनट तक खेला गया. इससे पूर्व सबसे लंबा ग्रैंड स्लैम फाइनल 1988 का यूएस ओपन था जो मैट्स विलांडर और इवान लैंडल के बीच खेला गया था. वह चार घंटे 54 मिनट तक चला था. आस्ट्रेलियन ओपन में राफेल नडाल और फर्नांडो वर्डास्को के बीच सबसे लंबा मैच पांच घंटे 14 मिनट तक खेला गया था.
बेलारूस की विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने मेलबर्न में आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2012 के महिला एकल फाइनल में मारिया शारापोवा को सीधे सेटों में हराकर अपने टेनिस करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. विक्टोरिया अजारेंका ने 2008 की आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट विजेता मारिया शारापोवा को 82 मिनट में 6-3, 6-0 से हराया. इस जीत के साथ ही वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बन गई.
विक्टोरिया अजारेंका ने 2005 में आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का बालिका एकल खिताब जीता था. इस जीत के साथ ही विक्टोरिया अजारेंका ओपन युग में आस्ट्रेलियाई ओपन में जूनियर और सीनियर खिताब जीतने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी बन गयी हैं. इससे पहले इवोनी गूलागोंग कावले और क्रिस ओनील यह रिकार्ड बना चुकी हैं. विक्टोरिया अजारेंका ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली बेलारूस की पहली महिला खिलाड़ी हैं. उनसे पूर्व बेलारूस की नताशा ज्वोरेवा 1998 फ्रेंच ओपन में उप विजेता रही थीं.
भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनिक के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष युगल खिताब जीता. लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनिक ने अमरीका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन को 7-6, 6-2 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही लिएंडर पेस ने अपना करियर ग्रैंड स्लैम पूरा कर लिया. वह यह उपलब्धि पाने वाले पहले भारतीय बन गए. लिएंडर पेस ने इससे पहले बाकी तीनों ग्रैंड स्लैम, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन, और अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल खिताब जीते थे. लिएंडर पेस कुल मिलाकर 13 ग्रैंड स्लैम खिताब (जिनमें सात युगल और छह मिश्रित युगल खिताब) जीत चुके हैं.
आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2012 के महिला युगल का खिताब रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और रूस की ही वेरा ज्वोनारेवा ने जीता. स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और वेरा ज्वोनारेवा की जोड़ी ने इटली की रोबर्टा विन्ची और सरा इरानी की जोड़ी को 5-7, 6-4, 6-3 से हराकर खिताब जीता.
भारत के लिएंडर पेस और उनकी रूसी जोड़ीदार एलेना वेसनिना आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2012 के मिश्रित युगल फाइनल में होरिया टेकाऊ और बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी से हार गए. विश्व की पांचवीं वरीय भारतीय-रूसी जोड़ी को एक घंटे 48 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में रोमानिया के होरिया टेकाऊ और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 3-6, 7-5, 0-1 (3-10) से हराया. इस हार के साथ लिएंडर पेस अपने करियर में दूसरी बार एक ही टूर्नामेंट में दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की दुर्लभ उपलब्धि से चूक गए. इससे पहले वर्ष 1999 विंबलडन में उन्होंने पुरुष युगल में भारत के ही महेश भूपति के साथ और मिश्रित युगल में अमेरिका की लीजा रेमंड के साथ दोहरा खिताब जीतने का रिकार्ड बनाया था.
ज्ञातव्य हो कि भारत के लिएंडर पेस का यह चौथा ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल फाइनल था, जिसमें से वे दो जीते और दो हारे हैं. लिएंडर पेस ने छह मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिसमें से केवल फ्रेंच ओपन की जीत ही बाकी है. लिएंडर पेस ने अटलांटा ओलंपिक खेल 1996 में पुरुष एकल कांस्य पदक जीता था और वह पदक जीतने वाले भारत के पहले टेनिस खिलाड़ी बने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation