सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंगनाथ मिश्र का 13 सितंबर 2012 को भुवनेश्र्वर में निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.
रंगनाथ मिश्र काफी दिनों से बीमार थे. 22 मई 2012 को उन्हें भुवनेश्र्वर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था.
रंगनाथ मिश्र भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 21वें प्रधान न्यायाधीश थे. रंगनाथ मिश्र 15 मार्च 1983 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त हुए. वह भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पहले अध्यक्ष रहे. रंगनाथ मिश्र ने वर्ष 1950 में ओडिशा उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य करना शुरू किया. रंगनाध मिश्र ने कटक, उड़ीसा और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की. रंगनाथ मिश्र का जन्म 25 नवंबर 1926 में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation