पंजाब स्थित पटियाला के साइकिलिस्ट हरप्रीत सिंह ने 09 अक्टूबर 2011 को आयोजित हीरो साइकिल्स इंडिया साइक्लोथोन 2011 प्रतियोगिता जीती. हरप्रीत सिंह ने 64 किलोमीटर की साइकिल दौड़ प्रतियोगिता एक घंटे 45 मिनट 12 सेकंड में पूरी की.
हीरो साइकिल्स इंडिया साइक्लोथोन 2011 प्रतियोगिता में राजस्थान के राजिंदर बिश्नोई दूसरे और दिल्ली के अरविंद पंवार तीसरे स्थान पर रहे. हरप्रीत सिंह, राजिंदर बिश्नोई और अरविंद पंवार को क्रमश: सवा लाख रुपये, 80 हजार रुपये और 50 हजार रुपये का ईनाम दिया गया.
ज्ञातव्य हो कि हीरो साइकिल्स इंडिया साइक्लोथोन 2011 प्रतियोगिता में कुल 123 साइकिलिस्ट ने भाग लिया. इसके साथ ही जूनियर वर्ग, ग्रीन वर्ग और कारपोरेट वर्ग की साइक्लिंग रेस भी आयोजित की गईं. जिसमें बच्चों सहित पांच हजार से अधिक साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation