Foreign Minister of Cyprus H. E. Mr. Markos Kyprianou paid an official visit to India साइप्रस के विदेश मंत्री मारकोस किप्रीआनू की तीन दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा 19 अप्रैल 2011 को संपन्न हुई. दोनों विदेश मंत्रियों के मध्य प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान एसएम कृष्णा ने द्विपक्षीय मामलों तथा आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया. दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य बहुपक्षीय मंचों पर एक दूसरे को निरंतर समर्थन दिया. दोनों मंत्रियों ने भारत-साइप्रस के मध्य मैत्री एवं सहयोग के पारंपरिक रिश्तों का उल्लेख किया तथा पारस्परिक रूप से लाभप्रद सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने की अपनी साझा इच्छा की पुष्टि की.
साइप्रस के विदेश मंत्री किप्रीआनू ने विदेश मंत्री एसएम कृष्णा को साइप्रस के मुद्दे का समाधान तलाशने के लिए अपनी सरकार के प्रतिबद्ध प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने एक उचित और स्थायी समाधान तलाशने की दिशा में भारत के दृढ़ और सैद्धांतिक समर्थन की हार्दिक सराहना की जिससे शांतिपूर्ण तरीके से साइप्रस का पुनः एकीकरण किया जा सकेगा.
भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि भारत, साइप्रस गणराज्य की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और एकता का समर्थन करता है तथा द्वि-सामुदायिक, द्वि-क्षेत्रीय संघ पर आधारित व्यापक समाधान की उम्मीद जताई जैसा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित संकल्पों में उल्लेख किया गया है.
विदेश मंत्री किप्रीआनू ने भारत के विदेश मंत्री को पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीखों पर साइप्रस की यात्रा का निमंत्रण दिया, तथा विस्तृत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी के प्रति साइप्रस सरकार का समर्थन दोहराया.
विदित हो कि भारत और साइप्रस के मध्य पारस्परिक रूप से प्रगाढ़ और समय की कसौटी पर खरे उतरे मैत्रीपूर्ण रिश्ते हैं जो लोकतंत्र, बहुलवाद और विधि सम्मत शासन की साझा प्रतिबद्धता पर आधारित हैं. नियमित उच्च स्तरीय यात्राओं से दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं. अक्तूबर 2009 में भारत की राष्ट्रपतिप्रतिभा देवी पाटिल साइप्रस की यात्रा पर गई थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation