साइप्रस स्थित कंपनी गागिल एफडीआई ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोटेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड की 10.48 प्रतिशत हिस्सेदारी 201 करोड़ रुपए में खरीदी. गागिल ने एक प्राइवेट एग्रीमेंट के तहत 10 अगस्त 2012 को जनरल अटलांटिक ग्लोबल इनवेस्टमेंट से इंफोटेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 11682554 शेयर खरीद लिए. 30 जून 2012 की स्थिति के अनुसार इंफोटेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड में जीए ग्लोबल इनवेस्टमेंट की हिस्सेदारी 10.49 की रही. इंफोटेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने यह जानकारी 14 अगस्त 2012 को दी.
इंफोटेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड
इंफोटेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1991 में हुई थी. यह एयरोस्पेस, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम व यूटिलिटी सेक्टर की कंपनियों के साथ ही सरकार को भी सेवाएं देती है. वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही के 26.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 64.71 करोड़ रुपये पर रहा. वर्ष 2013 की जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय भी वित्त वर्ष 2012 की जून तिमाही की तुलना में 31.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 456.38 करोड़ रुपये पर रही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation