सातवीं भारत-कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) 8 नवंबर 2013 नई दिल्ली में आयोजित हुई. इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेशी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने किया जबकि कोरिया गणराज्य पक्ष की अगुवाई विदेश मंत्री युन ब्युंग-से (Yun Byung-se) ने की.
सातवीं भारत-कोरिया गणराज्य संयुक्त आयोग बैठक में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों पर वृहद चर्चा हुई, जिसके इसके दायरे में, पिछले कुछ वर्षों के दौरान रणनीतिक साझेदारी के रूप में परिणति और विस्तार एवं गहराई देखने को मिली है. इसके अतिरिक्त भारत तथा दक्षिण कोरिया के मध्य हुई उच्च स्तरीय राजनीतिक विनिमय से संबंधों को नया आयाम मिला है.
बैठक में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति पार्क गुयेन-ही (Park Geun-hye) की अगले वर्ष के आरंभ में प्रस्तावित यात्रा की संभावनाओं के बारे में भी चर्चा हुई.
साथ ही, बैठक में दोनो पक्षों के मध्य विभिन्न क्षेत्रों, जैसे- राजनीतिक, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, सलाह, विज्ञान तथा संस्कृति आदि को लेकर रणनीतिक एवं आर्थिक विकल्पों पर चर्चा हुई. द्विपक्षीय क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
आठवीं भारत-कोरिया गणराज्य संयुक्त आयोग बैठक को परस्पर सुविधात्मक समय पर सिओल में 2014 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation