वर्ष 2012 के लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की महिला रैंकिंग में तीसरा स्थान कायम रखा है. यह जानकारी 16 नवंबर 2012 को दी गई.
सायना नेहवाल हाल ही में फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी के हाथों हार गई थीं, लेकिन उससे पहले सायना नेहवाल ने अक्टूबर 2012 में डेनमार्क ओपन का खिताब जीता था.
हैदराबाद की एक अन्य खिलाड़ी पीवी सिंधु बैडमिंटन विश्व महासंघ की नवीनतम रैकिंग में 25वें स्थान पर बरकरार है.
पुरुषों में लंदन ओलम्पिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे वाले पारूपल्ली कश्यप और मुम्बई के अजय जयराम ने क्रमश: 23वां और 27वां स्थान बरकरार रखा है. सौरव वर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ. वह 33वें क्रम पर पहुंच गए.
पुरुषों के युगल वर्ग में केरल के केटी रुपेश कुमार और सानावे थामस को एक स्थान का फायदा हुआ है. यह जोड़ी 27वें स्थान पर है.
महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी 21वें क्रम पर है, जबकि वी दीजू के साथ गुट्टा मिश्रित युगल में 19वें स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation