सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई संयंत्र को सर्वश्रेष्ठ संयंत्र के लिए प्रधानमंत्री ट्राफी से सम्मानित किया गया.
भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 27 अगस्त 2012 को नई दिल्ली में आयोजित समरोह में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष सीएम वर्मा और भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ पंकज गौतम को यह ट्राफी प्रदान की. इस समरोह में भारत के केंद्रीय स्टील मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और स्टील सचिव डीआरएस चौधरी भी उपस्थित रहे.
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल): स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) भारत में इस्पात निर्माण में लगी एक प्रमुख कंपनी है. भारत सरकार सेल की 86 प्रतिशत इक्विटी की मालिक है और इसे वोटिंग में नियंत्रण प्राप्त है. परन्तु महारत्न कंपनी होने के कारण सेल को परिचालन तथा वित्तीय स्वायत्तता मिली हुई है. यह कारोबार के हिसाब से देश में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी 10 कम्पनियों में से एक है.
इसकी स्थापना वर्ष 1954 में की गई. यह पूर्णतः एकीकृत लोहे और इस्पात का सामान तैयार करती है. इस कंपनी में घरेलू निर्माण, इंजीनियरी, बिजली, रेलवे, मोटरगाड़ी और सुरक्षा उद्योगों तथा निर्यात बाजार में बिक्री के लिए मूल तथा विशेष, दोनों तरह के इस्पात तैयार किए जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation