केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक अरविंद राजन को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. इससे संबंधित आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 अप्रैल 2014 को जारी किया. अरविंद राजन ने 30 अप्रैल 2014 को सेवानिवृत्त हुए अरुण चौधरी का स्थान लिया.
अरविंद राजन सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार 1 मई 2014 को संभालना है. वह इस पद का अतिरिक्त प्रभार तब तक संभालेंगे, जब तक इस पद के लिए नियमित आधार पर अथवा अगले आदेश तक नियुक्ति नहीं होती.
अरविंद राजन केरल कैडर के 1977 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation