सीरिया ने अपने रासायनिक हथियारों को नष्ट करने से संबद्ध योजना अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था ओपीसीडब्ल्यू को 24 अक्टूबर 2013 को सौंपी. सीरिया ने ऐसे 23 स्थानों की सूची सौंपी है, जहां रासायनिक हथियार रखे हुए थे. इनमें से चार को छोड़कर बाकी सभी स्थानों की जांच कर ली गई है.
ओपीसीडब्ल्यू के 60 निरीक्षक सीरिया में काम कर रहे हैं. संस्था की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीरिया ने यह योजना तय सीमा से तीन दिन पहले ही सौंप दी. सीरिया के निरीक्षक भी अपना काम लगभग पूरा कर चुके हैं.
रासायनिक हथियार निषेध संगठन (Organisation for the Prohibition of Chemical Weapons)
रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ऑगनाइज़ेशन फ़ॉर प्रोहिबिशन ऑफ़ केमिकल वेपंस) संयुक्त राष्ट्र संघ समर्थित एक संस्था है जो दुनिया भर में रासायनिक हथियारों को नष्ट करने और उनकी रोकथाम के लिए काम करती है. रासायनिक हथियार निषेध संगठन की स्थापना 28 अप्रैल 1997 को की गई थी. इसका मुख्यालय हेग (नीदरलैण्ड) है. सीडब्लूसी के सभी सदस्य देश स्वतः इसके सदस्य हो जाते हैं. वर्तमान में 190 राष्ट्र इसके सदस्य हैं. 13 जनवरी 1993 को हस्ताक्षर किए गए रासायनिक हथियार संधि को लागू करने के लिए ओपीसीडब्ल्यू को स्थापित किया गया था.
विदित हो कि वर्तमान में यह संस्था सीरिया में हथियारों को ख़त्म किए जाने का काम देख रही है. नोबेल शांति पुरस्कार समिति ने वर्ष 2013 के शांति पुरस्कार हेतु इस संस्था का चयन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation