रेत से कलाकृतियां बनाने वाले भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक को रूस में सम्पन्न मास्को वर्ल्ड सैंड आर्ट प्रतिस्पर्धा 2013 में मास्को च्वाइस प्राइज से 28 अप्रैल 2013 को सम्मानित किया गया. उन्होंने विश्व शांति के प्रतीक के रूप में रेत से 12 फीट की भगवान गणेश की कलाकृति बनाई थी. इस प्रतिस्पर्धा की थीम सीक्रेट ऑफ द वर्ल्ड थी.
सुदर्शन पटनायक से संबंधित मुख्य तथ्य
• सुदर्शन पटनायक विश्व चैंपियन के खिताब सहित कई पुरस्कार जीत चुके हैं.
• सुदर्शन पटनायक पहले भारतीय रेतशिल्पी हैं जिन्होंने कई देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 10 से अधिक बार पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार जीता है.
• वह ओडिशा के रहने वाले हैं.
• उन्होंने वर्ष 2010 की मास्को वर्ल्ड सैंड आर्ट प्रतिस्पर्धा में पीपुल्स च्वाइस श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation