पंजाब सरकार ने 25 अक्तूबर 2015 को वर्ष 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेश अरोड़ा को पंजाब पुलिस का महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया. सरकार ने सुमेध सिंह सैनी को पुलिस महानिदेशक के पद से हटाने के बाद सुरेश अरोड़ा को नियुक्ति किया.
सुरेश अरोड़ा का बेदाग रिकॉर्ड है और उन्होंने आतंकवाद से लड़ने में अहम भूमिका निभाई थी. सुरेश अरोड़ा और ऑपरेशन ब्लैक थंडर प्रथम और द्वितीय के समय पुलिस अधीक्षक (एसपी) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में अमृतसर में तैनात थे.
अरोड़ा ने लंदन विश्वविद्यालय से कानून में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. अरोड़ा राष्ट्रपति के सराहनीय पदक, विशिष्ट सेवा पदक और पराक्रम पदक सहित विभिन्न वीरता पदक और पुरस्कार जीत चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation