सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई के फोटो प्रभाग ने 24वीं राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता आयोजित की, इस प्रतियोगिता का शीर्षक ‘सभी के लिए टिकाऊ ऊर्जा’ रहा. संयुक्त सचिव, अनुराग श्रीवास्तव ने विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए एवं फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन 22 अगस्त 2013 को किया. प्रदर्शनी का आयोजन ऑल इंडिया फाइन आर्ट एवं क्राफ्ट सोसाइटी कॉम्प्लेक्स में किया गया.
रंगीन श्रेणी में कोलकाता के चिन्मय भट्टाचार्य, मिदनापुर(ई) के संतोष कुमार जेना, इंदौर के रिशभ मित्तल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं त़ृतीय पुरस्कार प्राप्त किेए. चिन्मय भट्टाचार्य को ये पुरस्कार उनके फोटो थीम-जॉय ऑफ एनर्जी के लिए दिया गया.
इनके अलावा शेषाद्री मोइत्रा (उदयपुर), क्रेतन सोनी (धार), शिब नारायण आचार्य (जम्मू), पियूष रागणेकर (इंदौर), बनवारी आर राजपूत (अहमदाबाद), प्राची तिवारी (इंद्रौर), सोमनाथ मुखोपाध्याय (बीरभूम), देवेन्द्र शर्मा, पूरनजीत गंगोपाध्याय (कोलकाता), प्रशान्त बिश्वास (कोलकाता) को रंगीन श्रेणी में सराहना पुरस्कार प्रदान किए गए.
विदित हो कि 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 105 प्रतियोगियों से 439 फोटोग्राफ प्राप्त किए गए. प्रथम पुरस्कार के लिए 25000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 20000 रुपये और तृतीय पुरस्कार के लिए 15000 रुपये की राशि तथा सराहना पुरस्कार हेतु 5000 रूपये की राशि निर्धारित की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation