कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के खगोलविदों के नेतृत्व में अंतरिक्ष में अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल खोजा गया. वैज्ञानिक पत्रिका नेचर में दिसंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित शोध में पाए गए दो ब्लैक होल का आकार सूर्य से छह अरब गुना बड़ा है. पृथ्वी से इनकी दूरी 30 करोड़ प्रकाश वर्ष है.
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के खगोलविदों के अनुसार पाए गए दोनों ब्लैक होल उन क्वासार से बने होंगे जिनका निर्माण प्रारंभिक ब्रह्मांड की उत्पत्ति के समय हुआ होगा. इनका द्रव्यमान युवा क्वासार के समान है और ये अब तक खोजे नहीं गए थे. खगोलविदों की टीम ने पृथ्वी पर तैनात विभिन्न दूरबीनों के साथ साथ हबल अंतरिक्ष दूरबीन और टेक्सास में सुपर कंप्यूटरों के इस्तेमाल से इन दोनों ब्लैक होल का पता लगाया.
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व पाया गया सबसे बड़ा ब्लैक होल सूर्य से छह अरब गुना बड़ा बताया गया था.
ब्लैक होल: ब्लैक होल का निर्माण विराट आकार वाले सितारों के बिखर जाने से होता है. यह एक ऐसा क्षेत्र होता है जहां से प्रकाश तक बाहर निकल नहीं सकता. माना जाता है कि अधिकतर मंदाकिनियों के केंद्र में ब्लैक होल होते हैं. यानी जितनी ज्यादा बड़ी मंदाकिनी होगी, उतना ही बड़ा ब्लैक होल भी होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation