सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सेंट डबल (Cent Double) नामक सावधि जमा योजना 30 अगस्त 2011 को ग्राहकों के लिए पेश की. इस विशेष जमा योजना में निवेश करने वाले निवेशकों का धन साढ़े सात साल में दोगुना हो जाएगा.
सेंट डबल (Cent Double) नाम की इस योजना में सालाना 13.33 फीसदी का रिटर्न मिलना है. जबकि इसी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 14.93 फीसदी का रिटर्न मिलना है, उनका निवेश सात साल तीन माह में दोगुना हो जाएगा. यह योजना एक सितंबर से 31 दिसंबर 2011 तक लागू रहनी है.
इस योजना के तहत मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में कम से कम 10000 रुपये का निवेश करना अनिवार्य है. वहीं अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश की न्यूनतम राशि 5000 रुपये है. जबकि इस योजना में अधिकतम निवेश एक करोड़ रुपये तक किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation