फोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2012 की विश्व की सबसे शक्तिशाली हस्तियों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शीर्ष 20 शक्तिशाली हस्तियों में शामिल किया. इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा लगातार दूसरे वर्ष पहले स्थान पर रहे.
सोनिया गांधी वर्ष 2011 की सूची की तुलना में एक पायदान गिरते हुए वर्ष 2012 में 12वें स्थान पर आ गईं और वह चीन के उप-प्रधानमंत्री ली क्विंग और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकोइस होलांदे से आगे हैं. इस सूची में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 20वां स्थान मिला. वह वर्ष 2011 की सूची में 19वें स्थान पर थे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और मित्तल समूह के सीईओ लक्ष्मी मित्तल भी इस सूची में शामिल हैं. मुकेश अंबानी को इस सूची में 37वां और लक्ष्मी मित्तल को 47 वां स्थान मिला.
फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को दूसरा स्थान मिला. वह वर्ष 2011 में चौथे स्थान पर थीं. इस सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तीसरे, माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स चौथे, चीन कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग नौवें, गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्जगे ब्रिन बीसवें, ईरान के शीर्ष नेता अली खामनेई 21वें, संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून 30वें, उत्तर कोरियाई नेता केम जांन उन 44वें और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन 50वें स्थान पर हैं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख अशरफ परवेज कयानी इस सूची में 28वें स्थान पर हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन वर्ष 2012 की सूची में शामिल नहीं हैं. वह वर्ष 2011 में 16वें स्थान पर थीं.
इसके अलावा फोर्ब्स पत्रिका ने एशिया में एक अरब डॉलर से कम कारोबार वाली सबसे अच्छी कंपनियों की अपनी सूची में भारत की 39 कंपनियों को शामिल किया. वर्ष 2012 की इस सूची में पत्रिका ने 200 कंपनियों को रखा है. भारत से 39 जबकि चीन एवं हांगकांग की 71 फर्म इस सूची में हैं. वर्ष 2011 की सूची में भारत की 20 कंपनियाँ थीं. जिन कंपनियों को सूची में जगह दी गई हैं उनमें जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज, इमामी, एलायड डिजीटल सर्विसेज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट आर्गेनोसिस, स्पाइस मोबिलिटी, जाइडस वैलनेस, अमरा राजा इंडस्ट्रीज, कांपेक्ट डिस्क इंडिया, एवरान एड्यूकेशन तथा माइको टेक्नोलॉजीज हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation