स्विट्ज़रलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने 26 जनवरी 2014 को मेलबोर्न में स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हरा कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 का पुरुष एकल खिताब जीता. आठवीं वरीयता प्राप्त स्टानिस्लास वावरिंका के कैरियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब है.
वावरिंका ने नडाल के खिलाफ 12 मैच हारने के बाद 13 वें मैच में जीतकर यह उपलब्धि हासिल की. विदित हो कि स्टानिस्लास वावरिंका ने वर्ष 2013 में चेन्नई ओपन का ख़िताब जीता था.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 का महिला एकल खिताब
चीन की ली ना ने 25 जनवरी 2014 को मेलबोर्न में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को 7-6 (3), 6-0 से हरा कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 का महिला एकल खिताब जीता.
इकतीस वर्षीय ली ना ग्रैंड स्लैम के इतिहास में महिला एकल का ख़िताब जीतने वाली सबसे अधिक आयु की खिलाड़ी बन गयीं. उन्होंने मारग्रेट कोर्ट का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने वर्ष 1973 में 30 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.
विदित हो कि ली ना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है, उन्होंने वर्ष 2011 में फ्रेंच ओपन जीता था.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 का मिश्रित युगल खिताब
फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक एवं कनाड के डेनियल नेस्टर की जोड़ी ने 26 जनवरी 2014 को मेलबोर्न में भारत की सानिया मिर्जा एवं रोमानियाई होरिया टेकाऊ को 6-3, 6-2 से हरा कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 का मिश्रित युगल खिताब जीता.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 पुरुष युगल
25 जनवरी 2014 को एल. कुबोट एवं आर. लिंड्सटेट की जोड़ी ने ई. बुटोरैक तथा आर. कालासेन की जोड़ी को 6-3, 6-3 से हराया.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 महिला युगल
24 जनवरी 2014 को एस. ईरानी एवं आर. विंसी की जोड़ी ने ई. माकारोवा एवं ई. वेसनिना की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-5 से हराया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation