विश्व के अग्रणी बैंक स्टैंर्डड चार्टर्ड ग्लोबल रिसर्च ने इंडिया इन द सुपर साइकिल (Standard Chartered report India in the Super Cycle) नामक रिपोर्ट में वर्ष 2030 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान व्यक्त किया. यह रिपोर्ट 26 मई 2011 को जारी की गई.
रिपोर्ट में मजबूत घरेलू मांग तथा अनुकूल आबादी को इसका प्रमुख कारण बताया गया. भारत वर्ष 2030 तक चीन के मुकाबले औसतन तीव्र वृद्धि कर सकता है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2010 में बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में अमेरिका (14600 अरब डालर), चीन (5700 अरब डालर) तथा जापान (5400 अरब डालर) क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान है. सूची में दस शीर्ष देशों में भारत शामिल नहीं हैं.
स्टैंर्डड चार्टर्ड ग्लोबल रिसर्च के अनुसार वर्ष 2030 तक भारत 30300 अरब डालर के साथ चीन (73500 अरब डालर) तथा अमेरिका (38200 अरब डालर) के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा. बैंक के अनुसार भारत के पास जननांकीय लाभ है. उसकी आधी आबादी 25 वर्ष से कम है. साथ ही प्रति व्यक्ति आय बढ़ने से घरलू मांग बढ़ेगी. परिणामतः अर्थव्यवस्था को फायदा होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation