स्टैनफोर्ड शोधकर्ताओं ने एक ऐसी स्मार्टफ़ोन बैटरी बनाई है जो केवल एक मिनट में चार्ज हो सकती है. यह परियोजना रिपोर्ट 6 अप्रैल 2015 को प्रकाशित हुई. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के प्रोफेसर होग्ज़ी डाई इस परियोजना के प्रमुख शोधकर्ता हैं.
यह पहली एल्यूमीनियम बैटरी है जो कम समय में चार्ज, लंबे समय तक चलने वाली तथा कम कीमत में उपलब्ध होगी.
शोधकर्ताओं ने इसमें एल्यूमीनियम एनोड, एक ग्रेफाइट कैथोड तथा एक तरल इलेक्ट्रोलाइट को पॉलीमर-कोटेड पाउच में रखा. इलेक्ट्रोलाइट पूर्णतया सुरक्षित है क्योंकि यह कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में रहता है.
एक एल्यूमीनियम-इओन बैटरी में आमतौर पर दो इलेक्ट्रोड, एल्यूमीनियम का बना एक नेगेटिव एनोड तथा एक पॉजिटिव कैथोड रखे जाते हैं.
एल्यूमीनियम-इओन बैटरी स्मार्टफ़ोन में प्रयोग की जाने वाली लिथियम- इओन एल्कालाइन बैटरी का स्थान ले सकती है.
एल्यूमिनियम बैटरी
एल्यूमिनियम बैटरी का प्रयोग विद्युत् ग्रिड में अक्षय ऊर्जा के संचय के लिए किया जा सकता है.
इस बैटरी को हजारों बार रिचार्ज किया जा सकता है. ग्रिड में संचयन के लिए विशाल लिथियम-इओन बैटरी के निर्माण की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
एल्यूमीनियम-इओन टेक्नोलॉजी पर्यावरण के अनुकूल है.
एल्यूमिनियम अपनी कम लागत, कम ज्वलनशीलता तथा उच्च भंडारण क्षमता के कारण भी प्रसिद्ध है. शोधकर्ताओं को एल्यूमीनियम-इओन बैटरी के निर्माण पर लम्बे समय तक शोध करने के उपरान्त सफलता हासिल हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation