स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-6, 6-3 से हराकर 24 अगस्त 2015 को सातवीं बार सिनसिनाटी मास्टर्स (वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन) टेनिस टूर्नामेंट का टेनिस खिताब जीत लिया.
जोकोविक ने सेमीफाइनल में यूक्रेन के क्वालीफायर एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को 4-6, 7-6, 6-2 से, जबकि दूसरे वरीय फेडरर ने तीसरे वरीय एंडी मरे को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. फेडरर ने सेमीफाइनल में एंडी मरे को हराया था. फेडरर का यह 87वां एटीपी खिताब और 24वीं मास्टर्स ट्रॉफी है.
दूसरी ओर विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला एकल के फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप को लगातार सेटों में 6-3, 7-6 (7-5) से हराकर खिताब जीत लिया. सेरेना का यह दूसरा सिनसिनाटी खिताब था.
सेरेना के करियर का यह 69वां एकल खिताब था. सेरेना ने महिला एकल के सेमीफाइनल में एलिना स्वितोलीना को 6-4, 6-3, जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने सर्बिया की येलेना यांकोविक को 6-1, 6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था.
पुरुष युगल वर्ग
सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2015 के पुरुष युगल वर्ग का खिताब डेनियल नेस्टर और एडुआर्ड रोजर वेसलिन की जोड़ी ने जीता. डेनियल नेस्टर और एडुआर्ड रोजर वेसलिन की जोड़ी ने फाइनल में मार्सिन मातकोवस्की और नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को 6-2, 6-2 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation