हरिका द्रोनावल्ली ने 6 सितंबर 2014 को महिला ग्रां प्री शतरंज में कांस्य पदक जीता. चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त हो यिफान ने स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन झाओ ज़ू ने सिल्वर पदक प्राप्त किया. हरिका ने पांच जीत, तीन ड्रॉ और एक हार के साथ 6.5 अंक अर्जित किये.
ग्रैंड मास्टर यिफान ने आठ राउंड जीतकर 8.5 अंक का स्कोर किया. और ज़ू ने सात मैच जीतकर 7.5 अंकों के साथ समाप्त किया. वह भी ग्रैंड मास्टर है.
हरिका ने चीन की झाओ ज़ू और यूक्रेन की अन्ना उसेनीना के साथ टाई किया लेकिन हरिका ने बेहतर टाई ब्रेक के स्कोर के कारण कांस्य पदक प्राप्त किया. इस बीच, एक और भारतीय महिला खिलाड़ी तानिया सचदेव पांच जीत, एक ड्रॉ और तीन नुकसान के साथ 5.5 अंक अर्जित कर छठे स्थान पर रही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation