5 जून: विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2012 को मनाया गया. इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छ वातावरण के महत्त्व के बारे में जागरूक बनाना है. वर्ष 2012 के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय है. हरित अर्थव्यवस्था: क्या आप इसमें शामिल हैं ?
विदित हो कि विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा में वर्ष 1972 में की गई. पहला विश्व पर्यावरण दिवस वर्ष 1973 में मनाया गया था.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में विज्ञान एक्सप्रैस-जैव विविधता नाम से एक विशेष रेलगाड़ी का शुभारंभ किया गया. इसका उद्देश्य देश की अनूठी जैव विविधता के बारे में जागरूकता पैदा करना है. इस रेलगाड़ी के 16 में से 8 डिब्बों में देश के विभिन्न जैव भौगोलिक क्षेत्रों में फैली जैव विविधता के दर्शन होंगे. इनमें जैव विविधता और आजीविका के बीच का संबंध भी प्रदर्शित होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation