हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने की 25 अक्टूबर 2015 को घोषणा की. सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में कैथल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा अन्य कई घोषणाएं की गई.
मुंदडी में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने, क्योड़क में लाला लाजपतराज पशु विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर बनाने जैसी बड़ी घोषणाओं के अलावा हलका कैथल, गुहला व कलायत के विकास के लिए भी घोषणाएं की.
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं:
• महर्षि वाल्मीकि जयंती, संत कबीर व रविदास जयंती को हर वर्ष सरकारी तौर से मनाया जाएगा.
• हर जिले में राजकीय आवासीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलने की घोषणा.
• अनुसूचित जाति के छात्रों को लैपटॉप दिये जायेंगे.
• सीवरमैन की काम के समय मौत हो जाने पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा.
• डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना की पात्रता में अंकों में 10 प्रतिशत कम करने व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रीमियम राशि सरकार की ओर से वहन करने की घोषणा.
• महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर व संत रविदास के नाम से खेल, शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में अवार्ड देने की घोषणा.
• मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा गोद लिए गांव क्योड़क में 10 एकड़ में लाला लाजपत पशु विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर खोलने और कोटिकूट तीर्थ के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा.
• कैथल, कलायत व गुहला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपए.
• गुहला में 8 किमी लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा.
• करनाल में निर्माणाधीन वाल्मीकि भवन व पंचकूला में वाल्मीकि सदन के लिए मुख्यमंत्री स्वैच्छिक कोटे से 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation