केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने हरियाणा के सोनीपत जिले के हसनपुर गांव में सार्वजनिक निजी भागीदारी से तैयार देश के पहले आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र ‘नन्द घर' का उद्धाटन 24 जून 2015 को किया.
यह आंगनवाड़ी केंद्र पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर शुरू की जा रही केंद्र सरकार की नंद घर योजना (आधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र) के तहत बनाया गया है इसका उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को बदलना है.
हसनपुर आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत वेदांता समूह द्वारा मात्र 12 लाख रुपये में किया गया है. इसके लिए भूमि ग्राम पंचायत द्वारा मुहैया कराई गई.
वेदांता समूह देश भर में ऐसे 4000 नंद घर स्थापित करेगा जिनसे 4 लाख महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा.
इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र की डिजाइन का निर्माण सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) द्वारा महिला और बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार की जाएगी. इस केंद्र का क्षेत्रफल 780 वर्ग फीट है. इसमें पचास बच्चे प्रति दिन अपनी जरूरतों के अनुसार बैठ सकते हैं.
आईसीडीएस के तहत पूरक पोषण 0-6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों और गर्भवती महलाओं/ स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रदान की जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य कुपोषण की समस्या से लड़ना है.
हरियाणा के अलावा यह योजना बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भी प्रथम चरण में शुरू की जा रही है.
इन आंगनवाडि़यों को नंद घर नाम प्रधानमंत्री ने दिया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation