कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र का उपचुनाव 30 जून 2013 को जीता. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के जयराम ठाकुर को 136704 से अधिक मतों से पराजित किया. प्रतिभा सिंह को 353469, जबकि जयराम ठाकुर को 216765 मत मिले.
मंडी संसदीय क्षेत्र हेतु 23 व 27 जून 2013 को दो चरणों में हुए मतदान में 582226 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
मंडी संसदीय क्षेत्र
• मंडी देश के सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. इसमें कुल्लू, मंडी और चम्बा व शिमला जिलों के कुछ क्षेत्रों के अलावा जनजातीय बहुल किन्नौर व लाहौल एवं स्पीति भी आते हैं.
• यह संसदीय सीट वीरभद्र सिंह के दिसंबर 2012 में राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी.
• मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
प्रतिभा सिंह से संबंधित मुख्य तथ्य
• प्रतिभा सिंह राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं.
• प्रतिभा सिंह ने वर्ष 2004 में मंडी संसदीय सीट 66566 मतों से जीती थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation