हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति जिले की पीर पंजाल पहाड़ियों में भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान 18 अक्टूबर 2011 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय प्रशासन और भारतीय वायु सेना दुर्घटनाग्रस्त मिग-29 के मलबे और पायलट की खोज में शामिल है.
पंजाब के आदमपुर स्थित भारतीय वायु सेना अड्डे से दो मिग-29 विमान लाहुल घाटी के ऊपर से लेह के लिए रात्रि उड़ान अभ्यास पर रवाना हुए थे. खराब मौसम के चलते आदमपुर वापसी में एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2011 में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों से जुड़ी यह सातवीं दुर्घटना है. सात अक्टूबर 2011 को राजस्थान के बाड़मेर जिले में उत्तरलाई हवाईअड्डे के पास एक मिग 21 विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation